नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर और वाराणसी से एक साथ प्रकाशित राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार-पत्र दैनिक मान्यवर के संस्थापक/समूह सम्पादक ओम प्रकाश जायसवाल का बीती रात वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी होने पर परिवार सहित पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। मुखाग्नि श्री जायसवाल के पुत्र आलोक जायसवाल ने दिया। बता दें कि श्री जायसवाल मूलतः शाहगंज के निवासी थे जो जौनपुर और वाराणसी में स्थापित होकर पिछले 35 साल से समाचार-पत्र का प्रकाशन करते थे। किसी जमाने में पनामा सिगरेट की एजेंसी के साथ कोल डिपो का संचालन करने वाले श्री जायसवाल ने अटाला मस्जिद के पास अखबार का कार्यालय खोलकर पत्रकारिता जगत में भूचाल ला दिया था। दैनिक मान्यवर वह अखबार है जो नौनिहाल पत्रकारों का पाठशाला रहा है। यहां से क, ख, ग सीख करके न जाने कितने पत्रकार कहाँ से कहाँ पहुँच गए हैं। उनके निधन पर सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश और गोमती जनर्लिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित तमाम संपादकों और पत्रकारों ने शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments