नया सबेरा नेटवर्क
जनप्रतिनिधि भी पूरी तरह कुम्भकर्णी निद्रा में लीन
जौनपुर। सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को कजगांव बाजार कई वर्षों से मुंह चिढ़ा रहा है। कारण है कि उक्त बाजार की नालियां जगह-जगह टूट जाने से पूरे बाजार का गन्दा पानी से जलजमाव के कारण नारकीय बना हुआ है। सिरकोनी क्षेत्र के सादात मसौड़ा कजगांव बाजार में नालियां जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों के घरों व दुकानों से निकलने वाले गन्दे पानी से सिरकोनी-रसैना मार्ग पर कजगांव, नई बाजार चौराहा, पुरानी बाजार, पानी टंकी चौराहा पानी से डूबा हुआ है। जल निकासी के अभाव के कारण उक्त चौराहा झील में तब्दील हो गया है जिससे राहगीरों को आवागमन का भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। चौराहे के आस-पास रहने वाले लोगों का बुरा हाल है। उक्त भीषण जल जमाव से दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। बताया जाता है कि शासन-प्रशासन के साथ सांसद, विधायक, ग्राम प्रधान द्वारा उक्त जलजमाव के निवारण के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे क्षेत्रीय लोगों में रोष है। कजगांव बाजार के लोगों ने जलजमाव की तरफ जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में तत्काल जगह-जगह टूटी नालियों को ठीक करवाने की गुहार लगाई है।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
AD |
from NayaSabera.com
0 Comments