नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में बैंक व एटीएम की चेकिंग की गई। साथ ही आम जनमानस से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुये कोविड 19 से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन के पालन की अपील की गई। इसी कम में कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में पैदल गस्त करते हुये चेकिंग किया। साथ ही लोगों से मास्क पहने व बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील किया। इस दौरान कई वाहनों का चालान करते हुये तमाम लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments