नया सबेरा नेटवर्क
व्यापार मंडल के माध्यम से हम व्यापारियों का कोरोना महामारी में योगदान से जनहित कि प्रेरणा देता रहेगा:- आरिफ़ हबीब
ग्रामीण इलाके में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए व्यापार मंडल जनपद में कोरोना का समूल नाश करने के लिए प्रण करते हुए गांव गांव कोरोना किट वितरण करने का संकल्प लिया है।
उक्त बातें जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष व प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने कही है। उसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग में व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु के निर्देश पर जिला महामंत्री आरिफ हबीब और नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू जिला कोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता के प्रयास से 100 कोरोना किट का सहयोग करते हुए जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह जी को ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब ने सौंपा। उक्त अवसर पर आरिफ हबीब ने कहा कि हमारा संगठन व्यापार मंडल सदैव ऐसे कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा देता रहा है और आगे भी हिस्सा लेता रहेगा। ऐसे कामों से हम व्यापारियों को जनहित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहती है।
from NayaSabera.com
0 Comments