नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 25 अक्टूबर 1937 को जनपद में जन्मे प्रो. शोभनाथ दुबे 11 मई 2021 को हम सबसे विदा ले लिये। 1961 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से गणित में एमएससी करने के पश्चात उन्हें काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति मिली जहां आपको डाक्टरेट की उपाधि से विभूषित भी किया गया। विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में गणित विभाग में लेक्चरर रहे। तदुपरांत 1971 से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में रीडर के पद पर नियुक्त हुए और गणित विभाग के अध्यक्ष एवं प्रोफेसर के पद को सुशोभित किया। साथ ही भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष भी रहे। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला में फैकल्टी आफ साइंस के डीन भी रहे। 1986 में नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी शिलांग में प्रोफेसर के पद की गरिमा को बढ़ाया। कोटा ओपन यूनिवर्सिटी में निदेशक (विज्ञान एवं तकनीकी) के पद को गौरव प्रदान करते हुये कोटा ओपन यूनिवर्सिटी में ही कुलपति के पद को गौरव प्रदान किया। इसके अलाव जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में कुलपति रहने के बाद सेवानिवृत्त होने के उपरांत भी आपने महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध विद्यालयों में अपने प्रशासनिक व शैक्षणिक अनुभवों के आधार पर योगदान व सेवाएं प्रदान की और अपने अंतिम समय तक शिक्षा के प्रति सबको प्रोत्साहित करते रहे। इस आशय की जानकारी देते हुये उनके पुत्र कमलेश दुबे सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश ने बताया कि हम लोग जनपद के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के ग्राम राजापुर नंबर 2 के मूल निवासी हैं।
Ad |
AD |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments