नया सबेरा नेटवर्क
एस. जायसवाल
लखनऊ। कोरोना जैसी महामारी को देखते हुये शासन-प्रशासन द्वारा जहां लॉक डाउन लगा दिया गया है, वहीं शासन के ही मातहत मनमानी करते हुये लॉक डाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। इसी में से एक महिला दरोगा हैं जो शनिवार को नगर के लाल कुंआ चौराहे पर जबर्दस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जहां बिना मतलब टहलने वाले लोगों का चालान करते हुये कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया, वहीं ठीक उनके सामने स्थित पूड़ी-सब्जी की दुकान पर लोग खाते नजर आये। उक्त महिला दरोगा सौम्या सिंह रहीं जिन्होंने पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन करते हुये जबर्दस्त अभियान चलाकर बिना मतलब टहलने वालों को सबक सिखाया। वहीं हद यह नजर आयी कि चौराहे पर जहां उपनिरीक्षक सौम्या सिंह अपने हमराहियों के साथ खड़ी रहीं, वहीं ठीक बगल में एक दुकान पर लोग खुलेआम पूड़ी-सब्जी खाते नजर आये।
from NayaSabera.com
0 Comments