नया सबेरा नेटवर्क
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चन्दौकी पर तैनात शिक्षामित्र सुमन पाण्डेय की असामयिक मृत्यु पर प्राथमिक शिक्षकों ने शोक जताया। बताते हैं कि शिक्षामित्र सुमन पाण्डेय की ड्यूटी पंचायत निर्वाचन में विकास खण्ड खुटहन के बूथ संख्या 18 प्राथमिक विद्यालय फतेहगढ़ भाग-2 पर मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में लगी थी। उसी समय वे कोरोना से संक्रमित हो गयीं जिनको उपचार हेतु प्रयागराज के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया था जहां समुचित इलाज न होने से स्वरूप रानी अस्पताल में स्थानान्तरित करवा लिया गया। दुर्भाग्यवश विगत 28 मई को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उनकी स्मृति में खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. जवाहर लाल यादव की अध्यक्षता एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजीव रत्नम तिवारी के संयोजकत्व में शोकसभा ब्लाक संसाधन केन्द्र पर कोविड के नियमों का पालन करते हुए तथा सामाजिक दूरी बनाते हुए आयोजित की गई। इस दौरान मृतक के आत्मा की शान्ति के लिए सभी अध्यापकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं अनुचरों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। शोकसभा में मंत्री अजीत प्रताप सिंह, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, पृथ्वी पाल, धर्मराज तिवारी, हंसराज सिंह, विजय कनौजिया, जीत लाल बिन्द, रामचन्द्र सरोज, रोहित मौर्या, त्रिवेणी प्रसाद सरोज, राजेश प्रचेता, विजय प्रताप, वीरेन्द्र यादव, आलोक पाण्डेय, विभा सिंह, ज्ञानो सिंह, मधुरानी मिश्रा, राहुल सिंह, संजय सिंह, शिक्षामित्र संघ के अध्यक्षद्वय मनोज गौड़, अमृत लाल पटेल, वाचस्पति तिवारी, कृपाशंकर तिवारी, नलनीश शुक्ला, सूर्य प्रताप यादव, त्रिलोकी नाथ यादव, रामकुमार गुप्ता, लीलावती यादव, हिमकर पाण्डेय, सन्दीप तिवारी, अमिताभ वर्मा, अरुण पाण्डेय, विपिन तिवारी, धनंजय सिंह, रामसिंह, अरविंद तिवारी, पन्ना लाल, श्याम नारायण आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शोकसभा का संचालन विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला मंत्री संजय मिश्रा ने किया।
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments