नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कोविड-19 का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने कंट्रोल रूम में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम एवं आई.जी.आर.एस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराया जाए। उन्होंने टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि 18 वर्ष का टीकाकरण शुरू होने से पहले 45 वर्ष के लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीका लगा दिया जाय। साथ ही उन ब्लाकों को चिन्हित किया जाए जहां पर कोरोना के मामले अत्यधिक मात्रा में मिल रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जाए। कोरोना के लक्षण दिखते ही मरीजों को आइसोलेशन में रखने के साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। सैनिटाइजेशन व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। गांव में आने वाले प्रवासियों को क्वारेंटाइन किया जाए जिससे बढ़ते कोरोना के मामले को नियंत्रित करने में मदद मिले।
from NayaSabera.com
0 Comments