नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। महराजगंज थाना पुलिस ने लमहन फिलिंग स्टेशन से हुई लूट का अनावरण करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा देशी 315 बोर मय एक कारतूस, एक बैग व नगदी बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष संतोष राय मय टीम क्षेत्र के फिलिंग स्टेशन लहन से हुई लूट में दर्ज मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए चरियाही नाला पुलिया के पास से मुकदमे से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त अनिल पाल पुत्र ईश्वरदीन पाल ग्राम सोनावा ढिहवा थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा देशी 315 बोर मय एक कारतूस, एक बैग व 1800 रूपया नगद बरामद हुआ। बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम में संतोष राय थानाध्यक्ष थाना महराजगंज, उपनिरीक्षक हरीशचन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक मोरध्वज दूबे, मुख्य आरक्षी भाई लाल, पंकज साहनी, दीपक दीक्षित, रवि यादव, हरेन्द्र कुमार थाना शामिल रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments