नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। देश में बढ़ते कोरोना मरीज को देखते हुए भाजपा अल्पसंख्यक महामंत्री रिजवान खान ने मुस्लिम भाइयों को खुशियों का त्योहार ईद घर पर ही मनाने की अपील करते हुये कहा कि ईद की नमाज अदा करनी होगी, ताकि हम सुरक्षित रहें और दूसरे को भी सुरक्षित रख सकें। इसी संकल्प के साथ हमें और आपको ईद मनाना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को ईद की नमाज अपने घर पर ही अदा करेंगे। हम इस बार घर रहेंगे और अगले साल ईद की नमाज मस्जिद में जरूर अदा करेंगे। हमें देश की खुशहाली के लिए घर पर ही रहना होगा। सरकार द्वारा बताई गई गाइडलाइन का पालन करने की बात कहते हुये श्री खान ने अल्लाह से इस महामारी से बचने के लिए दुआ मांगने की भी अपील किया।
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments