नया सबेरा नेटवर्क
शहर कोतवाली में बतौर पुलिस जवान तैनात था वह
जौनपुर। शहर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी पर शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने शादी करके भाग जाने का आरोप लगाया। उसनके अनुसार सन् 2019 में उसके द्वारा किए गए पुलिस को एक शिकायत की जांच करने पहुंचे थाना कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी आसिम अख्तर खान से वह संपर्क में आ गई। बात धीरे-धीरे आगे बढ़ी तो दोनों का प्यार परवान चढ़ गया और दोनों ने उक्त मोहल्ले की महिला के घर के बगल स्थित एक मदरसे में निकाह कर लिया। निकाह के बाद आसिम अख्तर पति बनकर उसके साथ रहने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि पिछले साल लॉक डाउन से पहले आसिम गायब हो गया। जब उसने पता किया तो मालूम हुआ कि उसका एक सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया जो अपने घर पर इलाज करा रहा है। वह जब उसको देखने उसके घर चंदौली पहुंची तो वहां पहले से उसकी एक पत्नी और बच्चे मौजूद थे। आसिम की मां और उसकी पत्नी ने उसे घर में नहीं घुसने दिया तथा मारपीट करके बाहर ढकेल दिया। तब से वह लगातार आसिम से संपर्क करना चाही लेकिन नहीं हो पाया। अब उसने प्रार्थना पत्र लिखकर जिले के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई कि ऐसी हालत में एक अकेली महिला अपना गुजर-बसर कैसे करें। वहीं आसिम अख्तर खान के मोबाइल पर जब संपर्क किया गया तो उनकी मां ने बताया कि सड़क दुर्घटना में उसकी याददाश्त चली गई है। उसे कुछ भी याद नहीं है। उसकी जब याददाश्त आ जाएगी तभी उसके बारे में कुछ बता पाएंगे।
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments