नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरही गांव में बुधवार को सुबह तड़के गल्ला व्यापारी पुत्र सलीम खान ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर कमरे से शव बरामद कर घटना मे प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया। बताया जाता है कि सलीम खान के पिता गल्ले के बड़े व्यापारी थे। जिनका कुछ दिनों पहले ही देहाँत हो गय था। सलीम के पिता के ऊपर किसानों का लाखों रु पए बकाया था जिसका तगादा लोग किया करते थे। सलीम खान तगादे से ऊब कर बुधवार को सुबह तड़के अपने कमरे में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। मृतक अपने पिता का इकलौता बेटा था। सलीम खान के पीछे पत्नी तीन साल की बेटी व छ: माह का बेटा है। थाना प्रभारी सरायख्वाजा जागदीश कुशवाहा ने बताया कि मामला आर्थिक तंगी का हैं जिसके कारण ऊब करके तमंचे से फायर कर आत्महत्या कर लिया। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता लग पायेगा।
from NayaSabera.com
0 Comments