नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर गरीब परिवार को राशन किट के वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर लाल बहादुर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदा जनता के दुख-दर्द को समझा है। जहां इस कोरोना वायरस के रूप में पनपी महामारी बीमारी से जनता परेशान है, वहीं कारोबार पूर्ण रूप से बंद है लेकिन सरकार इस विषय में ध्यान नहीं दे रही है। वहीं सरकार अपनी संवेदनहीनता जनता को दिखा रही है। उनको किसी प्रकार का कोई सुविधा मुहैया नहीं कराया गया जबकि व्यापार बंद है। ऐसे में जो छोटे व्यापारी हैं, उनका घर कैसे चलेगा, इस विषय पर सरकार बिल्कुल नहीं सोच रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंशा से साफ जाहिर हो गया कि गरीब व कमजोर के लिए समाजवादी लोग आगे आकर जरूरतमन्दों की मदद किये। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में यह शिविर लगाकर हम लोगों ने एक पहल करने का काम किया है जो आगे भी जारी रहेगा। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी गरीब परिवार बिना भोजन किये रात में न सो न पाये। भारतीय जनता पार्टी लगातार दावे कर रही थी कि हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर गरीबों की मदद करेंगे लेकिन किसी गांव में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है। इस अवसर पर श्याम बहादुर पाल, हिसामुद्दीन शाह, डा. जितेन्द्र यादव, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, गुलाब यादव, आरीफ हबीब, जेपी यादव, अमजद अली आदि सपाजन उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments