पंचायत चुनाव परिणाम घोषित, कहीं खुशी-कहीं ग़म | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती रविवार क ो जिले के सभी 21 मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शुरू हुई। इसे लेकर मतगणना स्थल पर गहमागहमी का माहौल रहा। स्ट्रांग रूम से मतपेटिकाओं को निकालकर क्रमबद्ध ढंग से तय गणना टेबल पर पहुंचाया गया। मतपेटी की सील तोड़कर पहले मतपत्र निकाले गए और फिर अलग-अलग पदों के बंडल बनाए। प्रत्याशियों के आधार पर मतपत्रों की छंटाई हुई और फिर 50-50 के बंडल बनाकर वोटों की गिनती की गई। दोपहर तक जिले की कई सीटों के परिणाम आ चुके थे। परिणाम की घोषणा के साथ ही समर्थकों व विजेता प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सोंधी शाहगंज ब्लॉक से पहला परिणाम ग्राम सभा जमदनीपुर का आया। यहां से रेनू देवी 149 मत पाकर निर्वाचित हुर्इं। उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कमला देवी को 146 मत मिले। रेनू देवी महज तीन वोटों के अंतर से विजयी रहीं। रामनगर विकास खंड के कटघर गांव के रंजीत यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम सिंगार यादव को तीन मत से हराकर ग्राम प्रधान बन गए। रंजीत यादव को 128 और राम सिंगार यादव को 125 मत मिले हैं। बरसठी के ग्राम पंचायत दियांवा में सर्वेश शुक्ल को 181 वोट मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी जिलेदार को 101, श्रीराम को 64 वोट मिले। दस मत अवैध घोषित किए गए। इसी ब्लाक के ग्राम पंचायत कुसा में 309 मिथिलेश पांडेय और 151वोट कैलाश दुबे को मिला।मछलीशहर के ग्राम पंचायत किशुनदासपुर के शिवकुमार 159 मत पाकर विजई घोषित हुए। दूसरे नंबर पर राजेंद्र यादव को 141 मत मिला। वि.खं. जलालपुर के ग्राम लखनीपुर में संगीता देवी 295 मतों से विजयी, वहीं मेघपुर में पवन कुमार 152 मतों से विजयी, ग्राम जरहिला कला में प्रवीण सिंह 369 मतों से विजयी, ग्राम टुसौरी में संदीप कुमार 36 मतों से विजयी, ग्राम ककोरी में शर्मिला देवी 27 मतों से विजयी, ग्राम धरावं में फेरन राम 235 मतों से विजयी रहे। वि.खं. बदलापुर के ग्राम बनगांव भूमिहार में रामनवल यादव 38 मतों से विजयी, नाभीपुर में सुधा देवी 34 मतों से विजयी, ग्राम केवटलीकला में सितारा देवी 59 मतों से विजयी, ग्राम कुशहां प्रथम में संतोष गौतम 131 मतों से विजयी, ग्राम कमालपुर में सरिता देवी 196 मतों से विजयी,  ग्राम मरगूपुर में सीमा सिंह 149 मतों से विजयी, ग्राम दयाली में सीमा देवी 165 मतों से विजयी, ग्राम दुगौलीकला में राजेंद्र प्रसाद यादव 145 मतों से विजयी, ग्राम बहुर में राकेश तिवारी 139 मतों से विजयी, ग्राम देवापट्टी में स्वामीनाथ 48 मतों से विजयी रहे। वि.ख. मुंगराबादशाहपुर के ग्राम समसपुर में प्रेमचंद यादव विजयी हुए, ग्राम पांडेयपुर में निर्जला पांडेय विजयी, ग्राम जमालपुर में बृजराज यादव जीते, ग्राम सरावां में हरिकेश शर्मा विजयी हुए। वि.खं. महराजगंज के ग्राम ठेगहा में गीता जीतीं, ग्राम पोखरा में प्यारे लाल बिंद जीते,    ग्राम क ैलवल में भूलना देवी जीतीं, ग्राम उमरीकला में करूणेश शर्मा विजयी हुए, ग्राम फत्तूपुर में राहुल सिंह जीते,ग्राम मुंहकुचा में कामता प्रसाद जीते, ग्राम डालूपुर में मनोज विश्वकर्मा जीते, ग्राम असुआपार में उर्मिला पाल जीतीं, राईपुर में ब्राहृदेव यादव विजयी हुए। वि.खं. सिरकोनी के ग्राम हुसेपुर में फूलकुमारी,ग्राम बहादुर में अशोक यादव, ग्राम नेहरूनगर में मंजू देवी, ग्राम महरूपुर में राजेश, ग्राम शंकरपुर में रेखा सिंह, ग्राम मोथहा में धनरावती देवी विजयी रहीं। वि.खं. धर्मापुर के ग्राम सोनारी में साहबलाल मिश्र, ग्राम सरसौड़ा में सरोजा देवी विजयी रहीं। वि.खं. बक्शा के ग्राम गैरीकला में आरती सरोज, ग्राम खुंशापुर में सुरेखा देवी, ग्राम उटरूखुर्द में शत्रुहन, ग्राम केवटली कला में शिवसहाय,   ग्राम अर्धपुर में अनीता, खुशहूपुर में सुरेंद्र कुमार यादव, ग्राम कौली में अभिषेक कुमार सिंह, ग्राम गोपालापुर में नीतू सिंह, ग्राम राजेपुर द्वितीय में शारदा विजयी रहे।

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad

*Ad : ADMISSION OPEN - SESSION 2021-2022 | SURYABALI SINGH PUBLIC Sr. Sec. SCHOOL | Classes : Nursery To 9th & 11th | Science Commerce Humanities | MIYANPUR, KUTCHERY, JAUNPUR | Mob.: 9565444457, 9565444458 | Founder Manager Prof. S.P. Singh | Ex. Head of department physics and computer science T.D. College, Jaunpur*
Ad

*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments