नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा के आदेश के क्रम में चिकित्सा प्रभारी रसूलाबाद के नेतृत्व में जनपद के आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं निगरानी समिति द्वारा कोरोना-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनपद के बेगमगंज, जोगियापुर, सुल्तानपुर सहित विभिन्न मोहल्लों में कोरोना किट का वितरण किया गया। साथ ही कोतवाली स्टेटिक बूथ का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में भंडारी रेलवे स्टेशन से निकल रहे यात्रियों का टेंपरेचर मापने के साथ कोरोना की सतर्कता को लेकर जागरूक करते हुये बताया गया कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के साथ मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाना अति आवश्यक है।
from NayaSabera.com
0 Comments