मोहल्लों में कोरोना किट बांट रही निगरानी समिति | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा के आदेश के क्रम में चिकित्सा प्रभारी रसूलाबाद के नेतृत्व में जनपद के आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं निगरानी समिति द्वारा कोरोना-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनपद के बेगमगंज, जोगियापुर, सुल्तानपुर सहित विभिन्न मोहल्लों में कोरोना किट का वितरण किया गया। साथ ही कोतवाली स्टेटिक बूथ का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में भंडारी रेलवे स्टेशन से निकल रहे यात्रियों का टेंपरेचर मापने के साथ कोरोना की सतर्कता को लेकर जागरूक करते हुये बताया गया कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के साथ मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाना अति आवश्यक है।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments