नया सबेरा नेटवर्क
मीरा-भायंदर: पिछले डेढ़ दशक से मनपा में बतौर सुरक्षा के लिए तैनात सैनिक सिक्योरिटी कोरोना की दूसरी लहर में में न सिर्फ सुरक्षा बल्कि अपने सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन कर रही है। एक ओर जहां न सिर्फ मीरा-भायंदर, अपितु समूचा देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से त्राहि-त्राहि कर रहा है। लोगों के मन में इस महामारी को लेकर भय व्याप्त है। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले के नेतृत्व में समूचा प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग इस महामारी पर काबू पाने में दिन-रात जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर सैनिक सिक्योरिटी के सुरक्षा रक्षक एवं बाउंसर न सिर्फ मनपा बल्कि पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। इस संकट के दौर में सैनिक सिक्योरिटी के मुखिया नाना की छोटी बेटी निवेदिता, जो इस संस्थान की ब्रांड एम्बेसडर एवं डायरेक्टर भी है, अपने भाई निर्णय के साथ कोरोना संक्रमण की इस जंग में बतौर वालंटियर लोगों तथा मनपा प्रशासन की मदद में मैदान में उतर पड़ी है। शहर के एकमात्र सरकारी पंडित भीमसेन जोशी (टेंबा) कोविड अस्पताल में निवेदिता वहां भर्ती कोरोना के मरीजों तथा उनके परिजनों को बेड्स से लेकर तमाम चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संभाजी वाघमारे, मनपा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद पडवल, टेंबा अस्पताल के इंचार्ज डॉ गीते समेत सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ बेहतर तालमेल बिठाते हुए युद्धस्तर पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही टेंबा अस्पताल तथा भायंदर पश्चिम के नाजरेथ हाईस्कूल में चल रहे वैक्सिनेशन केंद्र में वह चिकित्सकीय टीम तथा नागरिकों की मदद के लिए अपने स्वयंसेवकों की टीम के साथ सराहनीय योगदान दे रही हैं। निवेदिता तथा उनके छोटे भाई निर्णय के कार्यों की सराहना मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने भी की है, और उनकी जनसेवा के मद्देनजर उन्हें बतौर वालंटियर कार्य करने की अनुमति प्रदान की है। सबसे अहम बात तो यह है कि सैनिक सिक्योरिटी की डायरेक्टर निवेदिता ने अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए मनपा प्रशासन से किसी भी तरह का मानधन लेने से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया है और सैनिक सिक्योरिटी के स्वयंसेवकों के साथ अपने खर्च पर ही सारी जिम्मेदारी संभाल रही हैं। बता दें कि निवेदिता की बड़ी बहन और नाना की बड़ी बेटी भी पेशे से चिकित्सक है, और गुजरात में अडानी ग्रुप द्वारा संचालित अस्पताल में एचओडी के पद पर कार्यरत हैं। परिवार से मिले सेवा और समर्पण के संस्कारों को आत्मसात कर वह गुजरात में कोरोना संक्रमितों के इलाज में अहम भूमिका निभा रही है। गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने महाराष्ट्र सरकार के ब्रेक द चेन मुहिम के तहत तमाम पाबंदियां लगा रखी हैं। जिसे अमल में लाने के लिए मनपा तथा पुलिस प्रशासन आपसी तालमेल के साथ दिन-रात जुटा हुआ है। बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहनों की जांच के लिए शहर भर में अनेक स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां तैनात पुलिस तथा ट्रैफिक कर्मियों की मदद में भी सैनिक सिक्योरिटी के स्वयंसेवक जुटे हुए हैं। इन चेकपोस्ट पर सैनिक सिक्योरिटी की ओर से पुलिस तथा ट्रैफिक कर्मियों को मुफ्त पानी, छास, बिस्कुट आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि इस भीषण गर्मी में उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाए।
from NayaSabera.com
0 Comments