चिनहट में दबोचा गया बाइक चोर गिरोह, सरगना सहित 4 गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork

चिनहट में दबोचा गया बाइक चोर गिरोह, सरगना सहित 4 गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। चिनहट पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की एक स्कूटी के अलावा अलग-अलग कंपनियों की दस मोटरसाइकिलें बरामद की है। सरगना सहित इस गिरोह के सदस्य चोरी के जरिए कमाए धन से मौज-मस्ती कर रहे थे। डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया कि इस गिरोह के लखनऊ के चिनहट सहित अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सक्रिय होने की बात काफी दिनों से प्रकाश में आ रही थी। इस संबंध में उन्होंने ने एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के निर्देश और एसीपी प्रवीण मलिक के नेतृत्व में चिनहट पुलिस की एक टीम गठित की गई थी। इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे की टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर गिरोह के सरगना बाराबंकी जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पहाड़पुर निवासी सुरजीत यादव, चिनहट के लौलाई गांव निवासी देशराज कन्नौजिया, काशीराम कालोनी लौलाई निवासी शशिकांत गौतम व उपरोक्त निवासी रामसूरत यादव उर्फ सूरज को सिकन्दर पुर गांव के पास से गिरफ्तार किया। इस गिरोह का सरगना सुरजीत है, जबकि सूरज बाइक मिस्त्री है जो चोरी की मोटरसाइकिलों का चन्द मिनट में नक्सा बदल देता है। इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि भीड़भाड़ एवं एकान्त स्थानों पर खड़ी मोटरसाइकिलों को मास्टर चाबी लगाकर चोरी करने के बाद उनके इंजन चेसिस नम्बर मिटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाने के बाद उन्हें कम दामों पर दूसरे जनपदों में बेच देते थे। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि इनका एक संगठित गिरोह है जो राजधानी लखनऊ के अलावा आस-पास के जिलों में चोरी-छिपे रहकर बाईकों की चोरी करता है। उन्होंने ने बताया कि इसके बारे जांच-पड़ताल की जा रही है और उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग भी जल्द ही पकड़ लिए जायेंगे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की एक स्कूटी के अलावा 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है। बताया जा रहा है कि इस गुड वर्क पर खुश होकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पुलिस टीम में शामिल इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक सुदर्शन सिंह, उपनिरीक्षक अजय शुक्ला, उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, कांस्टेबल कृष्णा सिंह, कांस्टेबल गीतम सिंह, कांस्टेबल हितेश सिंह, कांस्टेबल सूर्यकांत त्रिपाठी, कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल विकास बाबू, कांस्टेबल विष्णु कुमार, कांस्टेबल अजय सिंह व कांस्टेबल अरविंद कुमार को शाबाशी देने के साथ-साथ इनाम देने की घोषणा की।
सरगना चला रहा था एक नेता की वाहन
बताया जा रहा है कि इस गिरोह का सरगना सुरजीत यादव एक कांग्रेस पार्टी के नेता का चालक है। यह भी बताया जा रहा है कि शातिर दिमाग वाला सुरजीत किसी को पता न चले, इसकी आड़ में वाहन चोरी करने का गिरोह भी चला रहा था लेकिन वह शनिवार को अपने तीन साथियों के साथ सलाखों के पीछे पहुंच गया। 


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments