टीकाकरण के बाद भी अवश्य करें मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोगः डीएम | #NayaSaberaNetwork

टीकाकरण के बाद भी अवश्य करें मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोगः डीएम | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने लीलावती अस्पताल में चल रहे 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों के टीकाकरण कार्य की जानकारी प्राप्त की और उन्हें निर्देशित किया कि टीकाकरण के बाद भी मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता बनी रहे तथा अस्पताल को नियमित रूप से सैनिटाइज करने का कार्य किया जाए। टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments