प्रधानाचार्य का पद कनिष्ट को देने पर संगठन आंदोलन करेगा: रमेश | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
हर विद्यालयों में वरिष्ठता का पूरी तरह से किया जाय पालन
जौनपुर। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में नवीन शैक्षिक सत्र की बधाई देते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने आशा व्यक्त की है कि नया सत्र  शिक्षा, शिक्षार्थी एवं शिक्षकों के लिए हितकर सिद्ध होगा। साथ ही रमेश सिंह ने  सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाचार्यो, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के स्वस्थ्य रहते हुए शेष जीवन व्यतीत करने की कामना की है। रमेश सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि संगठन द्वारा मंडल के सभी जनपदों में अवकाश ग्रहण करने वाले प्रधानाचार्यो, शिक्षकों के सेवा निवृत्तिक देयको का भुगतान सुनिश्चित कराने का हर सम्भव प्रयास किया गया और अधिकांश मामले निस्तारित हो चुके हैं। किन्हीं कारणों से जो मामले अभी लम्बित है उनका भी यथाशीघ्र समाधान कराया जाएगा, साथ ही उन्होंने ने यह भी बताया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी को संगठन ने पत्र लिखकर यह मांग की है कि जिन विद्यालयों में प्रधानाचार्य का पद सेवा निवृत्ति के परिणाम स्वरूप रिक्त हुआ है उन पर सम्बन्धित विद्यालयांे के वरिष्ठतम प्रवक्ता, सहायक अध्यापक को ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य का प्रभार देते हुए उनके हस्ताक्षर प्रमाणित किए जाय। यदि किसी भी जनपद के किसी विद्यालय में वरिष्ठता का उल्लंघन करते हुए मनमाने ढंग से कार्यवाहक प्रधानाचार्य का प्रभार किसी कनिष्ठ को दिया जाता है तो संगठन इसके खिलाफ संघर्ष करेगा। साथ ही रमेश सिंह ने जौनपुर की जनपदीय कार्यकारिणी और पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर वरिष्ठता का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर प्रमाणित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराए यदि इस सम्बन्ध में जनपदीय पदाधिकारियों को कोई दिक्कत आती है तो प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments