महामारी से पीड़ित लोगों के लिये रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork

महामारी से पीड़ित लोगों के लिये रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
अतुल प्रकाश जायसवाल
वाराणसी। कोविड महामारी से पीड़ित रोगियों की जान बचाने के उद्देश्य से मानव रक्त परिवार, सी.आर.आई. एवं सेंट मेरीज हास्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पापुलर ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन छावनी स्थित सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल में किया गया। इस दौरान वाराणसी धर्मप्रांत के बिशप डा. यूजिन  जोसेफ ने शिविर का उद्घाटन किया। तत्पश्चात् फादर थॉमस मैथ्यू, फादर डोल्फी, फादर आरोग्य सहित अन्य कुछ साथियों ने अपना रक्तदान किया। इस अवसर पर मानव रक्त फाउंडेशन के निदेशक अबू हाशिम, साझा संस्कृति मंच के फादर आनंद, सी.आर.आई. के प्रतिनिधि फादर लुईस प्रकाश एवं सिस्टर श्रुति उपस्थित थे। पापुलर ब्लड बैंक के सोमेश सहित साथियों ने मुकम्मल व्यवस्था की जहां अबू हाशिम ने कहा कि इसी सप्ताह 22 तारीख को अगला रक्तदान शिविर सेंट मेरीज  हास्पिटल करौता और 23 तारीख को विश्व ज्योति गुरुकुल क्राइस्ट नगर चांदमारी में आयोजित होंगे। शिविर की समाप्ति पर बिशप यूजिन ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि बीमार लोगों की जान बचाना हमारा प्रथम कर्तव्य है। जिस प्रकार प्रभु येशु ने क्रूस पर खून बहाकर प्रेम का सर्वोत्तम उदाहरण दिया और मानव मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया, उन्हीं से प्रेरणा पाकर रक्तदान महादान के इस महाअभियान में अस्वस्थता और अनिश्चितता के इस दौर में यह एक अच्छा और आदर्शमय प्रयास है।

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : वार्ड संख्या 14 सुईथाकला जौनपुर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी श्रीमती कमला सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर की तरफ से क्षेत्रवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं* Ad
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments