कोरोना से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर जुटा मनपा प्रशासन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मीरा-भायंदर: शहर में पिछले कई दिनों से बढ़ते कोरोना के प्रादुर्भाव तथा उनके उपचार के लिए मनपा प्रशासन ने ऑक्सीजन का एक टैंकर किराए पर लिया है। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित होने के बाद मनपा की ओर से स्व मीनाताई ठाकरे हाल में 165 तथा आप्पा साहब धर्माधिकारी हाल में अतिरिक्त 100 ऑक्सीजन बेड्स, कुल 265 ऑक्सीजन बेड्स शुरू किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार डेल्टा गार्डन में 862, गोल्डन नेस्ट आर - 2 इमारत में 952 तथा काशीमीरा की निजी इमारत में 320, ऐसे कुल 2134 सर्वसामान्य बेड्स आवश्यकतानुसार शुरू करने की योजना मनपा ने बनाई है। 
कोरोना से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर जुटा मनपा प्रशासन | #NayaSaberaNetwork


गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह 5 से 6 निजी कोविड अस्पतालों में मनपा की ओर से 60 ऑक्सीजन के जंबो सिलेंडर समय पर उपलब्ध कराकर वहां उपचार के लिए भर्ती करीब चार सौ मरीजों की जान बचाने में महती भूमिका निभाई है। तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए मनपा ने इसके पूर्व 25  निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल के तौर पर मंजूरी दी थी। सोमवार को 20 और निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल के रूप में मंजूरी दी गई है। आयुक्त दिलीप ढोले ने बताया कि कोविड की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी मनपा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। 

उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड टीकाकरण के लिए 20 स्थानों पर टीकाकरण सत्र शुरू किया गया, जहां प्रतिदिन 4 से 5 हजार लाभार्थियों को वैक्सिन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 1,30,268 नागरिकों का कोविड वैक्सिनेशन पूरा किया जा चुका है। ढोले ने प्लाज्मा डोनेट करने के लिए स्वर्गीय राजीव गांधी ब्लड बैंक, मीरारोड पूर्व में मोबाइल क्रमांक 8655482289 पर संपर्क करने की अपील शहर के नागरिकों से की है। उन्होंने बताया कि मीरारोड पूर्व के हैदरी चौक स्थित मनपा सामुदायिक हॉल में 150 बेड्स (सीसीसी), माहेश्वरी बैंक्वेट हॉल में 100 बेड्स (सीसीसी), कुल 250 बेड्स की सुविधा आने वाले आठ दिनों में शुरू कर दी जाएगी। दिलीप ढोले ने यह भी बताया कि मनपा तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से 6 वाहनों तथा 15 आटोरिक्शा के जरिए समूचे शहर में कोरोना से बचाव एवं इससे संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शहरवासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काल सेंटर की स्थापना की गई है। 

वहीं दूसरी ओर शिवसेना के मीरा-भायंदर युवा शहर संगठक सलमान हाशमी ने कहा कि पिछले दिनों पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण से निपटने में मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को विफल बताया है। साथ ही मनपा प्रशासन की नाकामी के विरुद्ध शहर की जनता के सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। यह सरासर गलत है। महामारी के संकट में ऐसे निचले स्तर की राजनीति कतई उचित नहीं है। कोरोना विस्फोट सिर्फ मीरा-भायंदर ही नहीं, बल्कि समूचे देश में हुआ है, और हर ओर हाहाकार की स्थिति है। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले के नेतृत्व में मनपा प्रशासन तथा डॉ सदानंद दाते के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा इस महामारी के विरुद्ध जंग में किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। मेरी सभी राजनीतिक दलों से गुजारिश है कि इस संकट के दौर में राजनीति करने के बजाय पूरी एकजुटता से सहयोग दें, क्योंकि इस जंग को फतह करने की चुनौती सिर्फ शासन-प्रशासन की ही नहीं, बल्कि समूचे अवाम की है।

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : वार्ड संख्या 14 सुईथाकला जौनपुर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी श्रीमती कमला सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर की तरफ से क्षेत्रवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं* Ad
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments