नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भीलमपुर ग्रामसभा में गुरुवार के दिन लगे भीषण आग में पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी जिससे गरीब किसानों की भारी क्षति हुई थी। सूचना मिलने पर मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजय शंकर दुबे अज्जू भैया ने मौके पर पहुंचकर नष्ट हुई फसलों का निरीक्षण किया। तत्पश्चात किसानों के घर जाकर आश्वासन देते हुए कहा कि हम सदैव गरीब, असहाय, मजलूम किसानों की सहायता करते आ रहे हैं और आज भी करेंगे। उन्होंने यथासंभव भरपूर सहायता करने की बात कही। इस मौके पर अमरीश कुमार सिंह मास्टर, नाटे सिंह, कमलेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments