रणनीतिकारों के लिए कयामत की रात रही | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
बस्ता पहुंचाने से लेकर वोट देने के लिए सहेजते रहे समर्थक
बरसठी, जौनपुर।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मैदान जितने के लिए रातभर रणनीति को अमलीजामा पहनाने का खेल चला। चुनाव प्रबंधन की कमान संभाल रहे उम्मीदवारांे के समर्थक एक-एक घर का आंकलन किया। बस्ता पहुंचाने से लेकर मतदाताओं को उम्मीदवार के पक्ष में बनाए रखने के लिए प्रयास चलते रहे। कोशिश रही कि, चहेते प्रत्याशी के बारे में किसी तरह की अफवाह न शुरू हो जाए, जिससे हार का खामियाजा न भुगतना पड़े।
चुनाव मैदान में उतरे प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों व उनके समर्थक कार्यकर्ताओं ने महीनों से जमकर पसीना बहाया। हर गांव, गली हर घरों पर दस्तक देकर वोट के लिए झोली फैलाई। किसी के पैर छूकर वोट का आशीर्वाद मांगा तो किसी के गले मिलकर भावनात्मक बंधन - बांधने की कोशिश की। वोट पाने की खातिर कई दिनों से चल रही इस कवायद को परिणाम तक पहंुचाने के लिए बुधवार की रात प्रत्याशियो व कार्यकर्ताओं के लिए क़यामत की रात रही।  दिन भर बस्ता बटाने, मतदाताओं को वोट के लिए घर से बाहर निकलने, कार्यकर्ताओ की बूथ व उसके आसपास तैनाती को लेकर रणनीति का दौर चलता रहा। थकावट के बावजूद चेहरे पर कोई शिकन तक नही था। कार्यकर्ता का सुस्ताने मुड़ हुआ तो उम्मीदवारो के वरिष्ठ प्रबंधकों ने उसे गुरु वार शाम के बाद आराम की बात कहकर दोबारा काम झोंक दिया। जैसे - जैसे शाम ढलती गई। वैसे - वैसे धड़कने तेज होती गई। रणनीति में छूटी कमी को दूर करने का हर सिलसिला व हथकंडा चलता रहा। रात भर कार्यकर्ता इस कोशिश में जुटे रहे कि उनके मतदाताओ को अंतिम समय पर हाईजैक न कर लिए जाए। एतिहातन बस्तियो वार कार्यकर्ताओ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें यह भी हिदायद दी गई कि, अगर कोई गड़बड़ी महसूस हो तो तुरंत इसका सूचना दे ताकि समय रहते इसका उपचार हो जाए। मतदान शुरू होने के साथ ही वोटरों को घरों से निकालकर मतदान स्थल तक पहुचाने के लिए भी कार्यकर्ता को विभिन्न नुस्खे दिए गए। समर्थक व कार्यकर्ता भी अपने प्रत्याशी की जीत पक्की करने के लिए भूखे - प्यासे भाग दौड़ में लू की लपेट सहते रहे। मतदाताओ तक संदेश पहंुचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी की उनका प्रत्याशी ही जीत दर्ज करने जा रहा हैं।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments