नियमित खाद्यान्न वितरण की तिथि 25 अप्रैल हुईः जिलापूर्ति अधिकारी | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि माह अप्रैल में नियमित योजना के खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत 5 से 18 अप्रैल तक निर्धारित की गयी थी। कतिपय जनपदों में विभिन्न कारणों से लाभार्थियों में खाद्यान्न वितरण न होने के क्रम में आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग लखनऊ द्वारा माह अप्रैल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत होने वाले नियमित वितरण की तिथि बढ़ाकर 22 अप्रैल की गयी थी परन्तु अभी भी लाभार्थियों में खाद्यान्न का वितरण नहीं होने के कारण उक्त नियमित खाद्यान्न वितरण की तिथि को बढ़ाकर 25 अप्रैल तक किये जाने का निर्णय लिया गया है। तत्क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया कि 25 अप्रैल तक समस्त लाभार्थियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से पूर्व में जारी सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन कराते हुए नियमानुसार शत-प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाय।


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments