नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। कोरोना की दूसरी लहर ने बहुत तेजी पकड़ ली है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस लोगों के प्रति सतर्क दिख रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर राम प्रवेश कुशवाहा ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के सरैयां मोड़ व केशवपुर फाटक पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर 21 लोगों का मास्क न लगाने के कारण एक-एक हजार का चालान काटकर 21000 रुपये जुर्माना वसूला। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग कोरोना महामारी के गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके लिए यह चालान 1-1 हजार रूपये का किया गया है। यदि पुनः यही लोग दोबारा बिना मास्क के पाए जाते हैं तो इन्हीं लोगों का 10-10 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी वाहन चालक कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया, उसके विरुद्ध यही कार्यवाही की जायेगी।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments