चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल से, दुल्हन की तरह सजा मां शीतला चौकियां धाम | #NayaSaberaNetwork

चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल से, दुल्हन की तरह सजा मां शीतला चौकियां धाम | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
दर्शन पूजन के लिये नियमों का करना होगा पालन
जौनपुर। नगर क्षेत्र स्थित पूर्वांचल की आस्था का केंद्र मां शीतला चौकियां धाम में आज मंगलवार से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है। मंदिर गर्भ गृह व परिषद को आकर्षक रूप से अनेक प्रकार के फूलों से सजाया गया। कोविड-19 को देखते हुए इस बार प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस बार भीड़ को देखते हुए दर्शनार्थियों को मन्दिर परिसर व गर्भगृह प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इस बार भी दर्शनार्थी विगत वर्ष की भांति मन्दिर परिषद के बाहर से झांकी दर्शन कर पायेंगे। सामाजिक दूरी बनाने के लिये लाइन में खड़े होने के लिये गोले बनाये गये हैं।
इसी क्रम में नगर के परमानतपुर स्थित श्री माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर मंदिर में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन 13 अप्रैल (संवत 2078) को माँ शारदा की उपासना-पूजा के लिये प्रातःकाल 7 बजे से सायंकाल 7 बजे तक मंदिर श्रद्धालुओं के लिये खुले रहेंगे। कोरोना संक्रमण के कहर से दर्शन-पूजन के लिये श्रद्धालुओं को सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। शक्तिपीठ के प्रधान न्यासी महंत सूर्य प्रकाश जायसवाल ने बताया है कि कोरोना संक्रमण के कहर से आम जनजीवन को बचाने के लिये यह निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं से निवेदन है कि अपने क्रमानुसार बारी बारी से केवल 5 व्यक्ति मास्क एवं 2 गज की दूरी का पालन करते हुए दर्शन करेंगे। एक साथ मंदिर परिसर में भीड़ न लगाएं। करोना वायरस संक्रमण को रोकना है तो भीड़ न लगाएं। सैनिटाइजर की भी व्यवस्था कराई जायेगी। नवरात्र उत्सव में पूजा-पाठ सहित समस्त धार्मिक कार्यक्रम ट्रस्टियों की देखरेख में मंदिर प्रबंधन यथावत जारी रखेगा। जिसमंें नवरात्र की प्रमुख तिथियों में गणगौर पूजा 15 अप्रैल, दुर्गा सप्तमी 19 अप्रैल, दुर्गाष्टमी 20 अप्रैल एवं श्रीरामनवमी 21 अप्रैल को होगी।

*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad
 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments