नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। फरवरी 1916 में पैदा हुए केराकत क्षेत्र अन्तर्गत मईं (टउवां) निवासी सामाजिक न्याय के पहरुआ के रूप में प्रसिद्ध रहे मुट्टुर राम चौधरी का बुद्धवार को 105 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। चौधरी साहब के निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने व शोक संवेदना व्यक्त करने वालों तांता लग गया। उपस्थित लोगों ने श्री चौधरी को सामाजिक समरसता व सामाजिक न्याय के लिए समर्पित बताया। लोगों ने बताया कि चौधरी साहब कभी-कभी तो न्याय के लिए 50 से 60 किमी. की पैदल यात्रा भी कर लिया करते थे लेकिन अपने सिद्धांतों से कभी से समझौता नहीं किया। चौधरी साहब के नाती शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी ने बताया कि नाना जी ने अपने सामने 5 पीढ़ी को देखा पुष्पित व पल्लवित होते देखा व सदैव हम सब को सामाज की भलाई के लिए समर्पित रहने की सीख देते रहे। विदित हो कि चौधरी साहब न्यायप्रियता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर भी लोगों को सीख देते रहे।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments