राजभवन में राज्यपाल ने दिया विशिष्ट जनों को वाग्धारा सम्मान | #NayaSaberaNetwork

राजभवन में राज्यपाल ने दिया विशिष्ट जनों को वाग्धारा सम्मान | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई : प्रति वर्ष प्रदान किया जाने वाला वाग्धारा सम्मान 2021 गत 27 फरवरी की शाम को मुंबई के राजभवन में आयोजित किया गया। महाराष्ट्र व गोवा के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी समारोह के मुख्य अतिथि थे जबकि राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे व पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह सम्मान समारोह में उपस्थित थे। वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ. वागीश सारस्वत ने समारोह का संचालन किया जबकि डॉ.रामजी तिवारी ने आभार व्यक्त किया। सुल्तानपुर निवासी साहित्यकार डॉ. रामजी तिवारी को इस वर्ष का वाग्धारा जीवन गौरव सम्मान प्रदान किया  गया। पत्रकार व चित्रकार प्रकाश जोशी, रंगमंच व कला निर्देशक जयंत देशमुख, पत्रकार सुनील मेहरोत्रा, गीतकार शेखर अस्तित्व, साहित्यकार सूरज प्रकाश तथा धारावाहिक निर्देशक रंजन कुमार सिंह को वाग्धारा नवरत्न सम्मान  प्रदान किया गया । इसी कैटेगिरी में हास्य कवि सुभाष काबरा, फिल्म लेखक संजय मासूम, आशीर्वाद के संस्थापक डॉ. उमाकांत बाजपेई तथा शायर सागर त्रिपाठी को वाग्धारा स्पेशल ज्यूरी नवरत्न सम्मान प्रदान किया गया ।
कोरोना काल में अभूतपूर्व सेवा के लिए मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद, फिल्म अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा, योगी वैद्यराज माखन, डॉ. रजनीकांत मिश्र को वाग्धारा कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया गया।
देश भर से चुने गए विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले युवा चेहरों में से समाजसेवी सलोनी तोडकरी (मानगांव),  गायिका निकिता राय (मुंबई), पत्रकार मनश्री पाठक (नाशिक), नृत्यांगना दुर्गेश्चरी सिंह महक (नोएडा), अभिनेत्री स्मिता गोंडकर (पुणे), लेखक डॉ. सागर, चित्रकार मुकेश प्रजापति मधुर (अम्बेडकर नगर), स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के नायक आशुतोष कुमार सिंह (दिल्ली) को वाग्धारा यंग अचीवर्स अवॉर्ड प्रदान किया गया। समाजसेविका सिंधुताई सपकाल, संगीतकार डॉ. पंडित अजय पोहनकर,डॉ. राजेश खरात व स्मिता गोंडकर के सम्मान क्रमशः कृपा पांडे व स्वेता सिंह, भार्गव तिवारी, अवधेश कुमार पांडेय व आरती राजदान ने ग्रहण किए।
मराठी भाषा दिवस के अवसर पर इस समारोह का प्रारंभ मराठी सरस्वती वंदना से श्रद्धा मोहिते ने किया। श्री नारायण राणे, कृपाशंकर सिंह व वागीश सारस्वत ने अपने वक्तव्य मराठी भाषा में ही दिए। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपना भाषण मराठी में ही किया और आव्हान किया कि सभी अपने बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी भाषा पर गर्व करना सीखना चाहिए। कोश्यारी ने कहा कि उन्होंने मराठी सीखनी शुरू कर दी है और अगले छह माह में वे मराठी सीख जाएंगे।

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad


*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments