जिलाधिकारी ने किया राजस्व वसूली की समीक्षा | #NayaSaberaNetwork

जिलाधिकारी ने किया राजस्व वसूली की समीक्षा | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
कर-करेत्तर तथा पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार की देर शाम कर-करेत्तर तथा पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा राजस्व वसूली की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान आबकारी, परिवहन, स्टांप, नगर पालिका तथा नगर पंचायतों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मार्च माह में वसूली लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वसूली कर लक्ष्य की पूर्ति करें। उन्होंने एआरएम रोडवेज को निर्देश दिया कि रोस्टर बनाकर सभी हाईवे पर ओवर लोडिंग गाड़ियों की चेकिंग कर उनका चालान करें। आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जो लोग चोरी-छिपे शराब बेच रहे हो उनकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि शराब लाइसेंस की फीस जमा कराकर राजस्व वसूली बढ़ायें। नगर पंचायत जफराबाद में राजस्व कर निर्धारण लागू न होने पर जिलाधिकारी ने जफराबाद नगर पंचायत की बोर्ड को भंग करने की संस्तुति हेतु शासन को पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश दिये। पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत स्ट्रीट वेंडरों के आवेदन भरवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत जो भी आवेदन किये जा रहे हैं, उनका ऋण स्वीकृत कर वितरित किया जाए। विभिन्न बैंकों द्वारा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को वापस किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों द्वारा जो भी फार्म वापस किए गए हैं वह सभी उनके सामने प्रस्तुत किए जाएं तथा कारण सहित बताएं कि फार्म क्यों वापस किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments