नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम में सफल लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने प्रमाण-पत्र वितरित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एमआईएस मैनेजर ने कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। महिला दिवस के अवसर पर आपको प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र देते हुये मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने योजना के विषय मे बताते हुए कहा कि सभी सफल लाभार्थियों के आधार लिंक बैंक खाता में 500 रूपये की स्टाई पेंड भी मिल जायेगा व तीन वर्ष का दुर्घटना बीमा भी हुआ है। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के मंगल सिंह चौहान, अनुज पटेल, करिश्मा गौड़ आदि उपस्थित रहे।
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments