नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री और लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह ने आज मुंबई के सर जेजे हॉस्पिटल में भारत बायोटेक का देसी टीका लगवाया। इस अवसर पर मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर लहाने भी उपस्थित रहे। टीका लगवाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षित जीवन तथा सुरक्षित भविष्य के लिए भारत के हर नागरिकों को टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी तरह की गलतफहमी से दूर हट कर भारत में बनाए गए टीकों पर पूरा विश्वास रखना चाहिए। आज दुनिया के बहुतायत देश भारत में बनाए गए टीकों के आने का इंतजार कर रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है। कृपाशंकर सिंह ने लोगों से टीके लगवाने की अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments