व्यक्तित्व विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रही जेसीआई क्लासिक | #NayaSaberaNetwork

  • सर्वश्रेष्ठ नए सदस्य का खिताब जेसी रौनक साहू के नाम
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। व्यक्तित्व विकास को समर्पित संस्था जेसीआई क्लासिक का सत्र 2021 के अध्यक्ष पद एवं कार्यकारिणी का शपथग्रहण एवं सत्र 2020 का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। सिपाह रोड स्थित सभागार में सत्र 2020 में किये हुए कार्यो के लिए सत्र 2020 के अध्यक्ष जेसी अजय गुप्ता एवं सचिव सुजीत अग्रहरि के कुशल निर्देशन में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।
व्यक्तित्व विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रही जेसीआई क्लासिक | #NayaSaberaNetwork


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि दिनेश टण्डन द्वारा दीप प्रज्वलन कर के किया गया एवं यूनाइटेड ड्रीम्स इवेंट के बैनर तले छोटी सी बालिका सिद्धि द्वारा गणेश वंदना की बेहद मनमोहक प्रस्तुति दी। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे मुख्यातिथि दिनेश टण्डन के करकमलों द्वारा संस्था के सदस्यों को विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए योगदान हेतु पुरस्कृत किया गया एवं प्रशस्तिपत्र दिया गया। समारोह में वर्ष के सर्वश्रेस्ठ नए सदस्य का खिताब जेसी रौनक साहू को दिया गया।

संस्था स्तर के सबसे बड़े और मुख्य पुरस्कार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ जेसी के पुरुस्कार को संयुक्त रूप से जेसी अमित कुमार पांडेय एवं जेसी अभिताश गुप्ता को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी सुजीत अग्रहरि को सत्र 2021 के अध्यक्ष पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण करवाया और सचिव के रूप में जेसी रौनक साहू को शपथ ग्रहण करवाया गया। इस समारोह में संस्थापक अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक जेसी विशाल गुप्ता ने अम्बाला से आये हुए जेसी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया और  नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की।

शपथ ग्रहण करने के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि ने कार्यकरिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंडलाध्यक्ष जेसी रूपेश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में संस्था द्वारा सत्र 2020 में किये गए कार्यो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्यातिथि दिनेश टण्डन ने सभागार में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए जो कार्य जेसीआई क्लासिक कर रहा है वैसा कार्य बहुत कम देखने को मिलता है एवं इन कार्यो की सार्थकता इसी बात से साबित होती है कि एक अच्छे व्यक्तित्व का व्यक्ति सदैव समाज को एक अच्छी दिशा में लेकर जाता है और एक अच्छे भविष्य की नींव डालता है।

उन्होंने संस्था द्वारा किये गए कार्यो के लिए निवर्तमान अध्यक्ष अजय गुप्ता की सराहना की एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को बधाई प्रेषित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी सुजीत अग्रहरि ने सदन को भरोसा दिलाया कि वह न केवल वर्षपर्यंत अपितु आगे भी संस्था को अपनी सेवा प्रदत्त करते रहेंगे और संस्था को नए आयाम तक पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जेसी राजीव साहू ने पुरस्कार समारोह का बेहद खूबसूरत संचालन कर रही कुमारी प्रियंका गुप्ता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं आशीर्वाद दिया।

अंत में नवनिर्वाचित सचिव रौनक साहू ने कार्यक्रम संयोजकों जेसी राजीव साहू एवं जेसी विशाल गुप्ता को प्राप्त हुए पुरस्कारों के लिए बधाई दी और कार्यक्रम संयोजन हेतु धन्यवाद प्रेषित किया। साथ ही आये हुए अतिथियों एवं संस्था सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस समारोह में जेसी योगेश साहू पूर्वाध्यक्ष जेसी मधुसूदन बैंकर, जेसी आशीष चौरसिया, जेसी श्याम सेठ, योगेश साहू, राजेश अग्रहरि, अरूण केसरी, बालकृष्ण साहू, संजीव साहू, रंजीत सिंह, विजय गुप्ता, अविनाश गोयल, श्रावण कुमार, प्रदीप सेठ, हसन अब्बास, रसाल बरनवाल, विष्णु सहाय, हिमांशु श्रीवास्तव, पीयूष गुप्ता, राजकुमार कश्यप, मनीष जी lic, कोषाध्यक्ष राजेश किशोर, विनोद अग्रहरि, शुभम गुप्ता, यश बैंकर, अमित गुप्ता, मनोज शर्मा, अभिषेक बैंकर, आशीष गुप्ता, मनोज गुप्ता, राकेश साहू, योगेश साहू, अभिषेक गुप्ता, गौरव मिगलानी, ज्ञानेंद्र साहू, विशाल सैनी, सर्वेश गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे और कार्यक्रम का शानदार संचालन जेसी शिवम सिंह ने किया।

*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 8853746551, 9415896695*
Ad



*Advt : प्रवेश प्रारम्भ सत्र 2021—22 : तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर*
Ad


*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments