युवा पत्रकार पवन पाठक को राष्ट्रीय सेवा सम्मान | #NayaSaberaNetwork

युवा पत्रकार पवन पाठक को राष्ट्रीय सेवा सम्मान | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: महाराष्ट्र प्रदेश महामहिम  राज्यपाल (गवर्नर) भगत सिंह कोश्यारी  के हाथों   सामाजिक व पत्रकारिता छेत्र में कोविड19 में निष्ठा पूर्ण कार्य के लिए राजभवन परिसर में गौ रक्षक सेवा सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में  "राष्ट्रीय सेवा सम्मान "पुरस्कार शील्ड चिन्ह देकर पवन पाठक पत्रकार को सम्मानित किया गया । मंच पर उपस्थित मुम्बई लोक सभा सांसद राहुल शेवाले व गौ रक्षक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने भी पुष्प गुच्छ साल देकर पवन कुमार पाठक  को  सम्मानित किया ।पत्रकारिता छेत्र में निष्पक्ष खोजी निर्भीक पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक व राष्ट्रीय हित को प्रकाशित करते हुए सेवा दिया है जिसके लिए राज्यपाल ने  सम्मान के रूप में पुरस्कार सील्ड देकर  सामान प्रदान किया । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके  कार्यक्रम के आयोजक  संजय शर्मा ने कई बहुचर्चित महिलाओं को भी उनके सामाजिक कार्यो के लिए राज्यपाल के हाथों सम्मानित कराया। कार्यक्रम में उपस्थित देश  के कोने कोने से आये कई लोगो को राजभवन में सम्मानित किया गया।

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Advt : प्रवेश प्रारम्भ सत्र 2021—22 : तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर*
Ad


*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments