खूब बही होली की बयार,काव्यकुंज में जुटे जब साहित्कार | #NayaSaberaNetwork


खूब बही होली की बयार,काव्यकुंज में जुटे जब साहित्कार | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मुम्बई-"काव्यकुंज"साहित्यिक संस्था की कोरोना काल की दूसरी मासिक आनलाईन काव्यगोष्ठी जो कि गूगलमीट पर आदरणीय डॉ जे पी बघेल जी की अध्यक्षता,मुख्य अतिथि आदरणीय शिवदत्त अक्स जी की उपसस्थिति अनिल गुप्त जी के संयोजन पं.शिवप्रकाश जौनपुरी जी के मार्गदर्शन व नीलिमा पाण्डेय जी के उत्कृष्ट संचालन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई|
होली गीत फगुवा से सराबोर इस आयोजन को महकाने वाले कवि कवयित्री आदरणीय दीपक दीप जी दहाणू से अवधेश विश्वकर्मा,पं.शिवप्रकाश जौनपुरी सौरभ दत्ता जयंत रजनीश प्रजापति वंशीधर शर्मा डॉ श्रीहरि वाणी शिवदत्त अक्स इंदू मिश्रा पवन मिश्र पालघर नालासोपारा से,वैशाली सिंह प्रज्ञा राय विनय शर्मा दीप नीलिमा पाण्डेय ठाणे कल्याण भाईन्दर से,बंगाल से संध्या मजूमदार,सुरेन्द्र दूबे विद्यासागर यादव,बीरेन्द्र कुमार यादव लालबहादुर यादव कमल राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय संगीता पाण्डेय कुसुम तिवारी झल्ली डॉ जे पी बघेल आदि ने खूब रंग जमाया|अपनी विभिन्न प्रकार की कालजयी समसामायिक रचनाओं से आज की शाम को होली रंग में डुबो दिया|होलिका दहन तो होगा|पर उपरोक्त कवि कवयित्रियों ने जो साहित्यिक होली खेली,औ उसमें जो लोगों ने गोते लगाये अविष्मरणीय है|उस पर विदुषी नीलिमा पाण्डेय का संचालन चार चाँद लगा रहा था।
मुख्य अतिथि आदरणीय शिवदत्त अक्स जी ने संचालन व आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कोरोना महामारी से ईश्वर सबकी रक्षा करें ईश्वर से प्रार्थना भी की|डॉ श्रीहरि वाणी जी भी अपने विचार रखे|अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में आदरणीय डॉ जे पी बघेल जी ने सभी कवि कवयित्रियों की रचनाओं पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए संयोजक अनिल गुप्त की भूरि भूरि प्रशंसा की|आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को साधुवाद दिया|और आगे भी ऐसे आयोजन होते रहें इसके लिए प्रोत्साहित भी किया|उन्होंने स्व.बनवारी लाल गुप्त व  उनके सुपुत्र स्व.कैलाश गुप्त जी को भी याद किया|और कहा कि स्व.बनवारी लाल जी ने जो साहित्यिक पौधा लगाया था उसे पालपोस कर स्व.कैलाश गुप्त जी ने घना बटवृक्ष बनाया|कैलाश जी के सुपुत्र अनिल जी भी उस बटवृक्ष की सेवा बड़ी ही तन्मयता व लगन के साथ कर रहे है|जिसके लिए मैं साहित्यकारों की तरफ से उन्हें साधुवाद देता हूँ।
अंत में आयोजक अनिल गुप्त जी ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए सबका अभिनंदन किया और आगे भी सहयोग व स्नेह बनाये रखने का निवेदन भी किया।

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments