नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भारत का दिया सामाजिक संदेश | #NayaSaberaNetwork

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भारत का दिया सामाजिक संदेश | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। रोटरी क्लब के नेतृत्व में रोटरी क्लब वाराणसी उदय व रोट्रेक्ट क्लब उदयवीर द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत का सामाजिक संदेश जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। रोटरी क्लब इंटरनेशनल की जौनपुर इकाई ने प्लास्टिक मुक्त भारत संदेश को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए 10 दिवसीय यात्रा पर निकले। रोटरी क्लब उदय और युवाओं की संस्था रोट्रेक्ट क्लब उदयवीर के सदस्यों का जनपद आगमन पर स्वागत किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र निर्देशन में उपाध्यक्ष श्याम वर्मा और सचिव देवेंद्र सिह पिंकू, निवर्तमान अध्यक्ष अमित पांडेय, निवर्तमान सेक्रेटरी शिवांशु श्रीवास्तव समेत अन्य सदस्यों ने माल्यार्पण कर रोटरी क्लब उदय वाराणसी के अध्यक्ष सचिन मिश्र एवं कुशाग्र मिश्रा का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इसके बाद संस्था सदस्यों ने पॉलिटेक्निक स्थित लोहिया पार्क के सामने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया एवं मंचन के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जानकारी प्रदान की। रोट्रेक्ट क्लब उदयवीर के नौजवान सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में आये दिन लड़कियों के साथ घटित हो रहे छेड़छाड़ जैसे ज्वलन्त मुद्दों को भी उठाया एवं लोगों को इसके विरोध में एक सक्रिय नागरिक की भूमिका निभाने की शपथ दिलायी। रोटरी क्लब उदयवीर की मंडली नुक्कड़ नाटक मंचन के पश्चात यात्रा के अपने अगले पड़ाव हेतु मिर्जापुर के लिये रवाना हुई। डॉ. कमर अब्बास व डॉ. शैलेश सिंह ने झण्डी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर डा. एए जाफरी, सीए सुजीत अग्रहरि, विशाल गुप्ता, अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे। आभार सचिव देवेंद्र सिंह पिंकू ने व्यक्त किया।

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments