नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: राजनीतिक दलों की लगातार उपेक्षा के चलते पूर्वांचल का समग्र विकास नहीं हो पाया। एक तरफ जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश पूरी तरह से आत्मनिर्भर तथा विकास के पथ पर दौड़ रहा है, वही पूर्वांचल पूरी तरह से पिछड़ा तथा समस्याओं से भरा दिखाई दे रहा है। पूर्वांचल के समग्र विकास के प्रति समर्पित संस्था ,पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दृगेश यादव ने उपरोक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के विकास की शर्त पर ही राजनीतिक पार्टियों को समर्थन देने का समय आ गया है। पूर्वांचल की उपेक्षा करने वाली राजनीतिक पार्टियों को सबक सिखाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संसाधनों से परिपूर्ण होने के बावजूद पूर्वांचल बेरोजगारी तथा गरीबी के चक्र में फंसा हुआ है। पूर्वांचल का नौजवान अन्य राज्यों में नौकरी के लिए भटक रहा है। डॉ दृगेश यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल विकास परिवार, पूर्वांचल की उपेक्षा करने वाली राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ जनमत तैयार करेगा।
from NayaSabera.com
0 Comments