नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले की एक होनहार बेटी ने अपना जन्मदिन आधुनिक तामझाम से दूरी बनाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच मनाया। उसने इस मौके पर अपना गुल्लक फोड़कर एकत्र हुए पैसे से मच्छरदानी खरीदकर गरीबों में वितरित करके उन्हें संक्रमण रोगों से बचाने का प्रयास की है। अपना जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाने वाली यह बेटी एक कान्वेंट स्कूल की इण्टर की छात्रा गर्विता सिंह है, गर्विता के पिता अश्वनी सिंह शिक्षक है।
गर्विता ने अपना जन्मदिन मजलूमों की बस्ती में मनाकर उन बच्चो को संदेश दिया है जो बच्चे अपने बर्थ डे पार्टी हजारों रूपये खर्च करके आलीशान होटलों में मनाते है। गर्विता का कहना है कि हम लोगों को फिजुलखर्ची से बचना चाहिए जो भी पैसा खर्च किया जाय उससे गरीबों मजलूमों की सेवा में लगाना चाहिए।
उसने बताया कि मैं काफी दिनों से अपने बर्थ डे पर गरीबों की सेवा करने का मन बनायी थी, इसके लिए मैंने अपने मम्मी पापा द्वारा दिये जा रहे पाकेट मनी को एकत्रित कर रही थी। आज मैंने अपना गुल्लक फोड़ा तो पांच हजार से अधिक रूपये जमा मिले। मैंने इस पैसे मच्छरदानी खरीदकर नगर अहियापुर मोहल्ले में सड़क के किनारे गुजर बसर करने वाले परिवारों में वितरित किया।
from NayaSabera.com
0 Comments