महिलाओं की सहभागिता से ही समवेशी उच्च शिक्षा सम्भवः डा. फैजा अब्बासी | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
महिलाओं के प्रति प्रोत्साहन का मनोभाव रखें समाजः प्रो. निर्मला एस. मौर्य
सिद्दीकपुर, जौनपुर। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय और सेंटर फाॅर एकेडमिक लीडरशिप एंड एजुकेशन मैनेजमेंट,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा 7 दिवसीय आनलाइन एकेडमिक नेतृत्व प्रशिक्षण कोर्स के अंतिम दिवस उच्च शिक्षा पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में अपना सन्देश देते हुए पूविवि की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने उच्च शिक्षा के कई आयाम से प्रतिभागियों को रूबरू कराया। साथ ही कहा कि उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए महिलाओं का प्रतिभाग जरुरी है। इसके लिए परिवार और समाज का प्रोत्साहनात्मक मनोभाव जरुरी है। इससे पहले सेंटर फार एकेडमिक लीडरशिप एंड एजुकेशन मैनेजमेंट अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सहायक निदेशिका डा. फैजा अब्बासी ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई विकल्प प्रस्तुत किया। साथ ही कहा किउच्चतम प्रबंधन का समर्थन, अकादमिक सत्यनिष्ठा, निरंतर प्रशिक्षण एवं विकास, रिसर्च अनुदान एवं विविधता और न्यायसम्य को बढ़ावा देने से उच्च शिक्षा का कायाकल्प में सुधार आएगा। वहीं स्वागत सन्देश में निदेशक प्रोफेसर ए.आर. किदवई ने कहा कि कालेम द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों से न कि सिर्फ प्रतिभागियों को अपना अकादमी स्कोर बढ़ाने का मौका मिलता है, बल्कि कई संवेदनशील मुद्दे से उनको सेंसिटाइज कराया जाता है। डा. वंदना दुबे ने प्रतिभागियों की प्रतिपुष्टि प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समन्वयक डा. मुराद अली ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये संचालन किया। सैय्यद मजहर जैदी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर महफूज आलम अंसारी, कनक सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, मुकुल लवानिया, डा. रसिकेश, डा. पीवी सिंह, डा. नीरज अवस्थी, डा. संजीव गंगवार, डा. कृष्ण कुमार ओझा, डा. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता इत्यादि ने प्रतिभाग किया।

*Advt : प्रवेश प्रारम्भ सत्र 2021—22 : तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर*
Ad


*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad


*Ad : ADMISSION OPEN - SESSION 2021-2022 | SURYABALI SINGH PUBLIC Sr. Sec. SCHOOL | Classes : Nursery To 9th & 11th | Science Commerce Humanities | MIYANPUR, KUTCHERY, JAUNPUR | Mob.: 9565444457, 9565444458 | Founder Manager Prof. S.P. Singh | Ex. Head of department physics and computer science T.D. College, Jaunpur*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments