विद्यार्थियों ने विश्व जल दिवस पर ली जल संरक्षण की शपथ | #NayaSaberaNetwork

विद्यार्थियों ने विश्व जल दिवस पर ली जल संरक्षण की शपथ | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मनाया गया जल दिवस
सिद्दीकपुर, जौनपुर। पर्यावरण विज्ञान विभाग के नेतृत्व में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में विश्व जल दिवस पर सोमवार को जल संरक्षण अभियान में विज्ञान संकाय, प्रबंध अध्ययन संकाय, फार्मेसी संस्थान, दत्तोपंत ठेंगड़ी संस्थान तथा प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भैया संस्थान के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सहभाग किया। जल संरक्षण हेतु जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से प्राप्त कराए गए जल शपथ को दोहरा कर जल संरक्षण मे अपनी सहभागिता एवं अपने परिवारजनों मित्रों को एवं पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ न करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पर्यावरण विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डा. विवेक पाण्डेय ने कहा कि पूरे विश्व में पृथ्वी पर दो तिहाई भाग जल है परंतु उसमें केवल दो फीसदी जल पीने योग्य है जिसमें संपूर्ण पीने योग्य जल का 4 फीसदी भारत में उपलब्ध है जबकि भारत की जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए 16 से 17 फीसदी जल की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी, डा. आशुतोष सिंह, केंद्राध्यक्ष डा. रसिकेश, डा. सुशील कुमार, डा. विनय वर्मा, डा. परमेंद्र विक्रम सिंह, राजेश कुमार, डा. उपेंद्र यादव, डा. राकेश उपाध्याय, डा. राजेश यादव, डा. सुधांशु शेखर यादव, ऋषि श्रीवास्तव, डा. दिनेश कुमार, इशानी, कालीचरण सेठ, मनोज त्रिपाठी, अनुपम कुमार, बलराम, शिवकुमार आदि उपस्थित थे।


*Ad : एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर | स्पोर्ट्स सर्जरी | डॉ. अभय प्रताप सिंह | (हड्डी रोग विशेषज्ञ) | आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन | # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने)| # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी | # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन | # पद्धति से आपरेशन | # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी | # पैथोलोजी लैब | # आई.सी.यू.यूनिट | मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) | सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*Advt : प्रवेश प्रारम्भ सत्र 2021—22 : तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर*
Ad


*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments