नया सबेरा नेटवर्क
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मनाया गया जल दिवस
सिद्दीकपुर, जौनपुर। पर्यावरण विज्ञान विभाग के नेतृत्व में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में विश्व जल दिवस पर सोमवार को जल संरक्षण अभियान में विज्ञान संकाय, प्रबंध अध्ययन संकाय, फार्मेसी संस्थान, दत्तोपंत ठेंगड़ी संस्थान तथा प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भैया संस्थान के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सहभाग किया। जल संरक्षण हेतु जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से प्राप्त कराए गए जल शपथ को दोहरा कर जल संरक्षण मे अपनी सहभागिता एवं अपने परिवारजनों मित्रों को एवं पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ न करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पर्यावरण विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डा. विवेक पाण्डेय ने कहा कि पूरे विश्व में पृथ्वी पर दो तिहाई भाग जल है परंतु उसमें केवल दो फीसदी जल पीने योग्य है जिसमें संपूर्ण पीने योग्य जल का 4 फीसदी भारत में उपलब्ध है जबकि भारत की जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए 16 से 17 फीसदी जल की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी, डा. आशुतोष सिंह, केंद्राध्यक्ष डा. रसिकेश, डा. सुशील कुमार, डा. विनय वर्मा, डा. परमेंद्र विक्रम सिंह, राजेश कुमार, डा. उपेंद्र यादव, डा. राकेश उपाध्याय, डा. राजेश यादव, डा. सुधांशु शेखर यादव, ऋषि श्रीवास्तव, डा. दिनेश कुमार, इशानी, कालीचरण सेठ, मनोज त्रिपाठी, अनुपम कुमार, बलराम, शिवकुमार आदि उपस्थित थे।
from NayaSabera.com
0 Comments