धर्मापुर में प्रेरणा ज्ञानोत्सव में लगी टीएलएम प्रदर्शनी | #NayaSaberaNetwork

> विधायक ने अवलोकन कर की सराहना 

फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक कार्यालय स्थित बीआरसी पर बुधवार को प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। ब्लाक के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने टीएलएम की विशाल प्रदर्शनी लगायी। छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार के प्रयास और शिक्षकों की मेहनत से परिषदीय विद्यालय अब निजी स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने की अपील की। मुख्य अतिथि के साथ ही विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य डा. नंदलाल यादव ने टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन कर शिक्षकों के बेहतर प्रयास की सराहना की।


धर्मापुर के प्रभारी बीईओ संजय यादव ने शिक्षकों से कहा कि प्रेरणा लक्ष्य को हर हालत में पूरा करें। बीईओ ने टीएलएम प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बीडीओ शकुंतला सिंह, और ब्लाक के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments