मुकदमा दर्ज के बाद भी बदमाशों की गिरफ्तारी न होने से पत्रकार आक्रोशित | #NayaSaberaNetwork

मुकदमा दर्ज के बाद भी बदमाशों की गिरफ्तारी न होने से पत्रकार आक्रोशित | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
पत्रकार पुत्र पर हुये जानलेवा हमले में 10 के खिलाफ दर्ज हैं संगीन मामले
डीएम से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमण्डल, धैर्य रखने का मिला आश्वासन
जौनपुर। पत्रकार पुत्र व युवा व्यापारी के ऊपर हुए प्राण घातक हमला, दुकान में तोड़फोड़ और लूट के मामले में आरोपी बदमाशों की गिरफ्तारी न होने से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसी को लेकर मंगलवार को पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में बैठक करके पुलिस की ढुलमुल रवैये की घोर निंदा किया। बैठक में मौजूद सभी पत्रकार जिलाधिकारी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किये जिस पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी करने के लिए आरक्षी अधीक्षक को निर्देश दिया। जिलाधिकारी के आश्वासन पर पत्रकारों ने आपस में तय किया कि यदि 25 मार्च तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 26 तारीख को पुनः बैठक करके अगली रणनीति बनाई जाएगी। मालूम हो कि बीते 19 मार्च को दिन में करीब 11 बजे मामूली विवाद को लेकर न्यू भगौती कालोनी निवासी प्रियन्जुल सिंह पुत्र पत्रकार राजकुमार सिंह की टीबी हास्पिटल के पास स्थित प्रतिष्ठान पर धावा बोलकर 8 से 10 लोग लाठी, डण्डा और लोहे की राड लेकर पहुंचे। सभी ने पहले प्रियन्जुल को जमकर मारा-पीटा, फिर दुकान में रखे फर्नीचर को तोड़ डाला। जाते समय कैश बाक्श में रखे 43 हजार रूपये नगद लूटकर फरार हो गये। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से दहशत का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही लाइन बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लहूलुहान व्यापारी को जिला अस्पताल ले गयी। दवा इलाज के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाई समेत 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 307, 395, 427, 452 और 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास में जुट गयी थी। घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी। पुलिस की कार्य प्रणाली से नाराज होकर मीडियाकर्मियों ने वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, कपिलदेव मौर्या और अनिल पाण्डेय के संयुक्त नेतृत्व में पत्रकार भवन में बैठक करके पुलिस के उदासीन रवैये की कड़ी निंदा किया। इसके बाद जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मुलाकात करके आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और पत्रकार के परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग किया। इस अवसर पर शशिराज सिन्हा, राकेशकान्त पाण्डेय, शम्भूनाथ सिंह, राजेश श्रीवास्तव, रामजी जायसवाल, अनिल दुबे, यशवंत गुप्ता, मोहम्मद अब्बास, ब्रजेश यदुवंशी, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक सिंह, अजीत सिंह, सुशील स्वामी, इशू सिंह, राजन मिश्रा, राज सैनी, मोहन लाल, विद्याधर राय, वीरेंद्र पाण्डेय, सुधाकर शुक्ला, दीपक मिश्रा, इशरत हुसैन, संतोष श्रीवास्तव, राजन मिश्रा, आलोक सिंह, आदित्य सिंह, मनीष श्रीवास्तव, संजय शुक्ला, जुबैर अहमद, वीरेंद्र गुप्ता, तामीर हुसैन, अखिलेश श्रीवास्तव, नीरज सिंह, दिवाकर दुबे, छोटे लाल सिंह, मसूद अहमद समेत भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*ADMISSION OPEN : ST XAVIER SCHOOL | Nur. to IX & XI | NO ADMISSION FEE UP TO STD. VIII | An English Medium Co-educational Institution | email: stravienaunouromal.com | web : www.stxavieriaunpur.com | Jaunpur Campus : Harakhpur, Near Shakarmandi Police Chowki Contact : 9235308088, 6393656156 | Gaurabadshahpur Campus : Pilkhini, Bari Road, Jaunpur*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments