नया सबेरा नेटवर्क
शासन, प्रशासन की लचर व्यवस्था से निर्माण में तेजी नहीं
जौनपुर। नगर से लगभग सात किमी दूर-जौनपुर-शाहगंज रोड पर सिद्दीकपुर में निर्माणाधीन उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कालेज कार्य कच्छप गति से चल रहा है। उक्त मेडिकल कालेज का निर्माण जब से शुरू हुआ है अगर सही ढंग से चला होता तो अब तक मेडिकल कालेज बन कर तैयार हो गया होता और इस कालेज का लाभ पूर्वांचल के लोगों को मिलना शुरू हो गया होता लेकिन शासन, प्रशासन की लचर व्यवस्था से निर्माण कार्य में तेजी नहीं आ पा रही है। अभी हाल में निर्माणाधीन उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कालेज का भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजबहादुर सिंह ने मौके पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। भाजपा नेताओं ने कच्छप गति से चल रहे निर्माण कार्य पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि निर्माण गति ऐसी ही रही तो उक्त चिकित्सा शिक्षण संस्थान का निर्माण निर्धारित समय में नहीं हो पाएगा। जिससे समय से मेडिकल कालेज शुरू नहीं हो पाएगा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार अधिकारी से श्रमिकों की संख्या और बढ़ा कर कार्य को तेज गति से कराने का सलाह दी। कहा कि उक्त मेडिकल कालेज के जल्द शुरू हो जाने से जनपद वासियों के अलावा आस-पास के जनपद वासियों को भी इसका भरपुर लाभ मिलेगा।
from NayaSabera.com
0 Comments