नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: आमतौर पर डॉक्टर का नाम लेते ही हमारे सामने ऑपरेशन करते, इंजेक्शन लगाते, दवाइयां देते, नाड़ी देखते व्यक्ति की छवि दिखाई देती है। परंतु यही डॉक्टर यदि कवि के रूप में मंच पर से दर्शकों को हंसाते नजर आए तो लोगों की उत्सुकता बढ़नी तय है। नालासोपारा पूर्व स्थित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के सभागार कक्ष में 6 मार्च को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक ऐसा ही नजारा दिखाई देगा। कार्यक्रम के आयोजक तथा मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर ओम प्रकाश दुबे ने बताया कि वसई, विरार ,नालासोपारा परिसर का यह अब तक का पहला ऐसा कार्यक्रम होगा, जिसमें कवि सम्मेलन से प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष जुड़े हुए सारे लोग डॉक्टर होंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क के साथ-साथ अग्रिम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली कविताएं हिंदी ,मराठी तथा अंग्रेजी भाषाओं में होगी। साथ ही हास्य व्यंग के अतिरिक्त गंभीर रचनाएं भी सुनने को मिलेगी।
from NayaSabera.com
0 Comments