नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में एक दिवसीय सेमिनार पर विषय व्यक्तित्व के व्यवहार पर कोविड-19 का मनोवैज्ञानिक प्रभाव के मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. माया सिंह सीनियर असि.प्रोफेसर टी.डी. कॉलेज जौनपुर, मुख्य वक्ता डॉ. गगनप्रीत कौर असि.प्रोफेसर आर.एस.के.डी.पी.जी. कॉलेज जौनपुर रहीं। सभी अतिथियों का पुष्प देकर प्राचार्य डाॅ. अब्दुल कादिर खान ने स्वागत किया। स्वागत भाषण में विभागाध्यक्ष डॉ. ममता सिंह ने सभी का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि डॉ. माया सिंह ने कहा कि व्यक्तित्व के व्यवहार में कोविड-19 से हमें सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्ष विस्तृत रूप से दिखाई दिए जिसमें सकारात्मक रूप से परिवारिक सम्बन्धों में घनिष्ठता एवं मधुरता आई वहीं नकारात्मक पक्ष में चिड़चिड़ापन अत्यधिक देखा गया। मुख्य वक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्तित्व के व्यवहारिक परिवर्तनों में सबसे ज्यादा अवसाद एवं मानसिक परिवर्तन को झेलने की क्षमता में वृद्धि हुई एवं आर्थिक व सामाजिक परेशानियों का भी अत्यधिक सामना करना पड़ा। कार्यक्रम के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि "व्यक्तियों के व्यवहार पर कोविड-19 के मनोवैज्ञानिक प्रभाव" से हमें एक दूसरे की मदद करने एवं लोगों को मजबूती के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली, जिससे हम आगे बढ़ कर अपने दैनिक जीवन में सुधार ला सकते हैं। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर प्राचार्य ने सम्मानित किया। अंत में डाॅ. आकांक्षा श्रीवास्तव (आयोजन सह सचिव) ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर आयोजन सह सचिव डॉ. अंकिता श्रीवास्तवा, डॉ. जीवन यादव, डॉ. नीता सिंह, वंदना अस्थाना, डॉ. सोनिका, डॉ. प्रमिला यादव, डॉ. श्रद्धा सिंह, डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ. मयंक सिंह, डाॅ. रजनी गुप्ता, अहमद अब्बास खान, प्रवीण यादव, निसार उपस्थित रहे तथा संचालन सुमित सिंह द्वारा किया गया।
from NayaSabera.com
0 Comments