नया सबेरा नेटवर्क
नवी मुंबई: नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह के पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवी मुंबई, पनवेल,जे एन पी टी,उरण, नहावा शेवा इलाकों में कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ कर लोगो को राहत प्रदान करने हेतु समाजसेवियों ने उनका अभिनंदन किया। समाज सेवी डॉ. बाबुलाल सिंह,एल. एन. दीक्षित, बीरेंद्र पाठक(अध्यक्ष-महानगरी मित्र मंडल),डॉ सचिन सिंह (अध्यक्ष-युवा ब्रिगेड असोसिएशन),नवी मुंबई के समाजसेवी राजपाल सचान,मायाशंकर सिंह,डी. पी. सचान, गौरव सचान,अरुण दीक्षित,सचिन,डॉ. आर एम पाल(शिक्षाविद् ने बेलापुर,नवी मुंबई स्थित पुलिस मुख्यालय पर बिपिन कुमार सिंह से भेंट कर बधाई दी एवं उनका अभिनंदन किया।
from NayaSabera.com
0 Comments