नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। त्रिअस्तरीय पंचायत चुनाव और रंगों का त्योहार होली पर किसी भी हाल में शांति व्यवस्था बिगड़ने न पाये। इसके लिए पुलिस प्रशासन अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को उप जिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार व प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के फतेहगढ़ और पटैला गांव में बैठक कर ग्रामीणो से सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने तथा पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील किया। सीओ ने थानाध्यक्ष को निर्देशित कर कहा कि त्योहार व चुनाव में खलल डालने वाले हर संभावितो पर अग्रिम कार्यवाही अवश्य करें। उसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के आधा दर्जन अति संवेदनशील बूथो का निरीक्षण कर ग्रामीणो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया।
from NayaSabera.com


0 Comments