अमृत महोत्सव का हुआ शुभारंभ, छात्रों ने निकाली रैली | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सम्पूर्ण प्रदेश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने ग्राम पंचायत हौज में 75 छात्र-छात्राओं की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करके किया। रैली ग्राम पंचायत हौज में मुख्य मार्ग से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। वहीं जनपद के विभिन्न विद्यालयों में संगोष्ठी तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनपद के समस्त तहसील तथा ब्लॉक स्तर पर स्वतंत्रता आंदोलन के लोकप्रिय नारों के प्लेकार्ड लगाकर साइकिल रैली निकाली गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित, एडीआईओएस रमेश यादव, खण्ड विकास अधिकारी सिरकोनी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments