नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पट्टी नदियांव गांव में रविवार को दोपहर में रिहायशी छप्पर में आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। बताया जाता है कि रविवार को क्षेत्र के पट्टी नदिया गांव निवासी नियामत अली के रिहायशी छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। इसी क्रम में बीती रात मोहन गौतम निवासी नदियांव का रिहायशी छप्पर जलकर नष्ट हो गया।
from NayaSabera.com
0 Comments