नया सबेरा नेटवर्क
पुत्र व तीन मवेशी की जलकर हुई मौत
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में मंगलवार की अज्ञात कारण से छप्पर में अचानक आग लग गई, जिसमें सो रहे एक बच्चे व तीन मवेशियों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी विजय बहादुर गौतम के छप्पर में रात लगभग 12 बजे अचानक आग लग गई। आग लगते ही शोरगुल होने लगा, शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और छप्पर में सो रहे पिता पुत्र को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। आग भीषण होने के कारण छप्पर में सो रहे 10 वर्षीय विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और शवों को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान छप्पर में बंधे एक बछड़ा, एक पड़िया व एक बकरी भी आग में झुलस कर मर गई और बधी दो भैस व एक गाय भी बुरी तरह से झुलस गई। घटना की सूचना पहुँचे हल्का लेखपाल लोगों से जानकारी प्राप्त कर एसडीएम अंजनी कुमार सिंह को सूचना दी।
from NayaSabera.com
0 Comments