नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। न्यायालय के आदेश का पालन करते हुये बदलापुर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ धारा 28 की कार्यवाही की। पुलिस सूत्रों के अनुसार योगेश यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी ग्राम सुल्तारपुर थाना बदलापुर के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा अपराध संख्या 166/20 के अन्तर्गत धारा 3 (1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। वह पिछले काफी दिनों से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा है जिसको गम्भीरता से लेते हुये न्यायालय अपर जिला जज पंचम/स्पेशल गैंगेस्टर कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ धारा 28 की कार्यवाही का आदेश जारी कर दिया। न्यायालय के इसी आदेश का पालन करते हुये बदलापुर थाना पुलिस ने आरोपी के घर जाकर धारा 28 की कार्यवाही किया।
from NayaSabera.com
0 Comments